छत्रपति संभाजीनगर, 22 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अतुल सावे ने शिवसेना विधायक द्वारा नांदेड़ में विकास कार्यों के लिए धन वितरण में पक्षपात का आरोप लगाने को लेकर नाराजगी जताई।
नांदेड़ जिले के संरक्षक मंत्री सावे ने सोमवार को जिला प्रशासन के साथ बैठक की।
शिवसेना विधायक बाबूराव कोहलीकर ने नांदेड़ के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए धन वितरण को लेकर आपत्ति जताई थी।
सावे ने कोहलीकर के आरोपों पर कहा, “सरकार जिलाधिकारी द्वारा भेजे गए प्रस्तावों को मंजूरी देती है और वही (जिलाधिकारी) प्रस्ताव को अंतिम रूप देते हैं और उन्हें निधि के लिए आगे बढ़ाते हैं। विधायक को प्रस्तावों के बारे में जिलाधिकारी से बात करनी चाहिए। अगर कुछ भी गलत है, तो हम उसे रोक सकते हैं।”
शिवसेना विधायक ने सावे पर नांदेड़ की बस्तियों में परियोजनाओं के लिए धन वितरित करते समय पक्षपात करने का आरोप लगाया था।
इस पर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक और मंत्री सावे ने कहा, “मुझे इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है। हमारे पास 237 विधायक हैं। हम गठबंधन में काम कर रहे हैं। जो लोग गठबंधन में रहना चाहते हैं वे रह सकते हैं और जो नहीं चाहते हैं वे जा सकते हैं।”
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.