scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र के मंत्री ने भ्रष्टाचार के आरोपी एमएसईडीसीएल के अधिकारी को निलंबित करने की घोषणा की

महाराष्ट्र के मंत्री ने भ्रष्टाचार के आरोपी एमएसईडीसीएल के अधिकारी को निलंबित करने की घोषणा की

Text Size:

मुंबई, 24 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने बृहस्पतिवार को तत्काल प्रभाव से एमएसईडीसीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी को निलंबित करने और उनके खिलाफ लगे भ्रष्टाचार और अन्य आरोपों की उच्च स्तरीय जांच कराने की घोषणा की।

राउत ने यह घोषणा राज्य विधानसभा में शिवसेना विधायक ज्ञानराज चौगुले और अन्य द्वारा महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) के उप निदेशक (सुरक्षा एवं प्रवर्तन) सुमित कुमार पर भ्रष्टाचार और नैतिक कदाचार के आरोप लगाए जाने के बाद की।

विधायक ने आरोप लगाया कि कुमार एमएसईडीसीएल की मीटर रीडिंग एजेंसी से गैर कानूनी तरीके से रुपयों की मांग कर रहे हैं और ‘‘अपने पद का दुरुपयोग’ कर अन्य अधिकारियों को धमका रहे हैं।

इसके जवाब में राउत ने कहा कि कुमार जो मौजूदा समय में एमएसईडीसीएल के कोंकण क्षेत्र कार्यालय में उप निदेशक (सुरक्षा एवं प्रवर्तन) हैं और उनके पास मुख्य जांच अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी है।

उन्होंने कहा, ‘‘उनके खिलाफ नैतिक कदाचार की भी शिकायत है।जो मुख्य चिंता का विषय है।उनके खिलाफ जो शिकायतें मिली हैं उनमें से कई शिकायतें महिला कर्मचारियों ने की है। इसलिए सुमित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और उनपर लगे आरोपों की उच्च स्तरीय जांच का आदेश जारी किया जा रहा है।’’

भाषा धीरज उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments