ठाणे (महाराष्ट्र), 18 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता जितेन्द्र अवहाद ने एमएमआरडीए योजना के तहत ठाणे में फ्लैटों के आवंटन में अनियमितताओं का आरोप लगाया है।
उन्होंने ठाणे नगर निगम और निगम प्रमुख विपिन शर्मा पर मुद्दे को नजरअंदाज करने का भी आरोप लगाया।
शर्मा ने इस संबंध में प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए भेजे गए संदेशों का जवाब नहीं दिया।
ठाणे में एमएमआरडीए की आवासीय योजना के लिए जरूरतमंदों को मकान आवंटित किए जाने को लेकर धरने पर बैठे राकांपा कार्यकर्ताओं से अवहाद ने सोमवार की रात भेंट की।
मंत्री ने आरोप लगाया कि शर्मा विपक्षी दलों के पार्षदों को नजरअंदाज कर रहे हैं और यह भेद-भाव है। उन्होंने ठाणे के निगम आयुक्त पर तमाम आरोप लगाते हुए परिणाम भुगतने की भी धमकी दी।
भाषा अर्पणा उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.