लातूर, छह अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र में लातूर नगर निगम के आयुक्त ने बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या करने की कथित तौर पर कोशिश की। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार देर रात हुई घटना के बाद नगर निगम प्रमुख बाबासाहेब मनोहरे को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई है।
अधिकारी ने बताया कि मनोहरे ने यहां बार्शी रोड स्थित अपने आवास पर रात करीब 11.30 बजे बंदूक से कथित तौर पर अपने सिर में गोली मारी।
उन्होंने बताया कि इसके पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं है।
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद मनोहरे को सह्याद्री अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई।
अस्पताल के निदेशक डॉ. हनुमंत किनीकर ने बताया कि गोली मनोहरे के सिर के दाहिने हिस्से में लगी, जिससे बहुत सारा खून बह गया।
उन्होंने बताया कि चिकित्सकों द्वारा उपचार के बाद मनोहरे की हालत स्थिर हो गयी।
परिवार के सदस्यों के अनुसार, मनोहरे ने शनिवार को हमेशा की तरह खाना खाया और घर में सभी से बातचीत की।
सदस्यों ने बताया कि उनके (मनोहरे) कमरे में जाने के थोड़ी देर बाद उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मनोहरे ने 20 अक्टूबर 2022 को लातूर नगर निगम प्रमुख का कार्यभार संभाला था।
उन्होंने हाल ही में 27 मार्च को नगर निगम का वार्षिक बजट पेश किया था।
भाषा जितेंद्र नेत्रपाल रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.