scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशकोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने के लिए महाराष्ट्र सरकार शुरू करेगी 'मिशन कवच कुंडल'

कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने के लिए महाराष्ट्र सरकार शुरू करेगी ‘मिशन कवच कुंडल’

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, 'हम 8 से 14 अक्टूबर के बीच ‘मिशन कवच कुंडल’ चलाएंगे जिसके तहत हमने रोजाना 15 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है.'

Text Size:

मुंबई/पणजी: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 के खिलाफ आठ से 14 अक्टूबर के बीच विशेष टीकाकरण अभियान चलाएगी और इस दौरान प्रतिदिन 15 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रहेगा.

टोपे ने पत्रकारों से कहा कि 15 अक्टूबर तक 100 करोड़ लोगों के कोविड-19 टीकाकरण के लक्ष्य की प्राप्ति के मद्देनजर ‘मिशन कवच कुंडल’ चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस विषय में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को उनके साथ चर्चा की थी.

मंत्री ने कहा, ‘हम 8 से 14 अक्टूबर के बीच ‘मिशन कवच कुंडल’ चलाएंगे जिसके तहत हमने रोजाना 15 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है.’

को-विन ऐप के मुताबिक, बृहस्पतिवार दोपहर तक देश में 92.85 करोड़ से अधिक लोगों को टीके की खुराक लगायी जा चुकी है. महाराष्ट्र में अब तक 8.54 करोड़ लोगों को टीका लगाया गया है.

इस बीच, गोवा के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उत्तरी गोवा का छोटा सा गांव सुरला राज्य का पहला ऐसा गांव बन गया है, जहां सभी वयस्क लोगों को कोविड-रोधी टीका लग चुका है.

अधिकारी ने कहा कि सत्तारी तालुका स्थित गांव में कुल 400 पा  त्र लाभार्थियों को कोविड-रोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि पात्र आबादी के टीकाकरण के लिए गांव में एक विशेष अभियान चलाया गया और घर-घर जाकर टीका लगाया गया. सुरला वालपोई विधानसभा क्षेत्र में हैं, जिसका प्रतिनिधित्व स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे करते हैं.

share & View comments