मुंबई, 26 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार दिव्यांग युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए जल्द ही एक सामाजिक संगठन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगी।
फडणवीस ने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार दिव्यांग युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान करने तथा उनकी आर्थिक आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में पंजीकृत व्यक्तियों को अगले पांच वर्षों में विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआईडी) प्रदान किया जाएगा, जिससे उन्हें रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों तक पहुंच में आसानी होगी।
सरकार जल्द ही ‘यूथ फॉर जॉब्स’ संगठन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरू में संगठन विदर्भ और उत्तर महाराष्ट्र में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा करने में राज्य अधिकारियों की सहायता करेगा तथा भविष्य में इस पहल को पूरे राज्य में विस्तारित करने की योजना है।
भाषा
नोमान पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.