मुंबई, 30 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने बुधवार को कहा कि सरकार राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को जारी किए गए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र 15 अगस्त तक रद्द कर देगी।
बावनकुले ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे 42,000 मामले सामने आए हैं। हालांकि, वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक है, जिसका पता अधिकारियों द्वारा लगाया जाएगा।
बावनकुले ने कहा, ‘‘15 अगस्त तक, राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को दिए गए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र रद्द कर दिए जाएंगे।’’
उन्होंने कहा कि ऐसे प्रमाण पत्रों की प्रतियां राजस्व विभाग और स्वास्थ्य विभाग को भेजनी होंगी।
इस वर्ष की शुरुआत में भाजपा नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया था कि जाली दस्तावेज प्रस्तुत करने वाले बांग्लादेशियों को 3,997 जन्म प्रमाण पत्र जारी किए गए थे, जिसके बाद राज्य सरकार ने पूर्व में मालेगांव में तैनात रहे दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया था।
भाषा शफीक देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.