औरंगाबाद, 31 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र सरकार द्वारा सुपरमार्केट और वॉक-इन स्टोर्स में वाइन की बिक्री की अनुमति दिए जाने के फैसले पर तंज कसते हुए भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के सांसद प्रताप पाटिल चिखीलर ने कहा है कि राज्य सरकार को किसानों को भांग की खेती करने के लिए भी अनुमति देनी चाहिए।
भाजपा नेता ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि वाइन की बिक्री के संबंध में महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले से राज्य बर्बाद हो जाएगा।
प्रताप पाटिल चिखीलर ने कहा, “सरकार को लगता है कि ऐसी दुकानों पर वाइन बेचकर उसे अधिक राजस्व मिलेगा, तो उसे गांजे (भांग) की खेती के लिए भी अनुमति देनी चाहिए।”
भाषा रवि कांत प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.