scorecardresearch
Friday, 14 June, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र सरकार ने गणेश उत्सव और अन्य धार्मिक त्योहारों पर से हटाए सभी तरह के प्रतिबंध

महाराष्ट्र सरकार ने गणेश उत्सव और अन्य धार्मिक त्योहारों पर से हटाए सभी तरह के प्रतिबंध

Text Size:

मुंबई, 21 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान त्योहारों पर लगे प्रतिबंध हटा लिए गए हैं और आगामी गणेश चतुर्थी, दही हांडी और अन्य धार्मिक पर्वों पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी।

उन्होंने कहा कि मुहर्रम के जुलूसों पर भी कोई पाबंदी नहीं रहेगी। मार्च 2020 में महामारी के प्रसार के बाद, उद्धव ठाकरे नीत तत्कालीन महा विकास आघाड़ी सरकार ने त्योहारों पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे जिसमें गणेशोत्सव के दौरान जुलूस निकालने पर पाबंदी शामिल थी। घर और सार्वजनिक पूजा मंडलों द्वारा स्थापित की जाने वाली भगवान गणेश की मूर्ति की ऊंचाई भी सीमित कर दी गई थी।

इन प्रतिबंधों के कारण गत दो वर्षों के दौरान कई धार्मिक त्यौहार साधारण तरीके से मनाए गए। शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, “महामारी के दौरान धार्मिक पर्वों पर लगाए गए सभी प्रकार के प्रतिबंध हटा लिए गए हैं। लोगों को सकारात्मकता से इन त्योहारों को मनाना चाहिए।”

भाषा यश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments