scorecardresearch
Thursday, 25 September, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र सरकार किसानों की मदद नहीं कर रही है: दानवे

महाराष्ट्र सरकार किसानों की मदद नहीं कर रही है: दानवे

Text Size:

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 10 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए पैसा दे रही है लेकिन बारिश से प्रभावित किसानों को मदद नहीं दी जा रही।

औरंगाबाद से शिवसेना नेता दानवे विधान परिषद में विपक्ष के नेता बनने के बाद पहली बार यहां पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘‘एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार ने मंत्रिमंडल विस्तार में लगभग 40 दिन का समय लगा दिया। इस दौरान किसानों की आत्महत्या के मामले बढ़ गए और किसानों की समस्याएं अनसुनी रहीं।’’

उन्होंने कहा कि अति वर्षा के कारण किसानों को हुआ नुकसान मुख्य मुद्दा है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे नीत पूर्ववर्ती सरकार ने किसानों के लिए 10,000 करोड़ रुपये के पैकेज का प्रस्ताव दिया था लेकिन मौजूदा सरकार ने किसानों को एक रुपया तक नहीं दिया।

दानवे ने कहा, ‘‘लेकिन इसी राज्य सरकार ने बुलेट ट्रेन परियोजना (अहमदाबाद-मुंबई) के लिए छह हजार करोड़ रुपये दे दिए, जबकि महाराष्ट्र को इसकी जरूरत नहीं है।’’

भाषा

वैभव

देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments