छत्रपति संभाजीनगर, 20 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले में एक अदालत भवन के परिसर में 48 वर्षीय सरकारी वकील ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि विनायक चंदेल ने वडवानी स्थित अदालत के अंदर रस्सी से फांसी लगा ली। अदालत के कर्मचारी पूर्वाह्न करीब 10:45 बजे अदालत परिसर पहुंचे तो उन्हें वकील का शव मिला।
अधिकारी ने कहा कि चंदेल को जनवरी 2025 में वडवानी अदालत में नियुक्त किया गया था। एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है, लेकिन इसमें क्या लिखा है यह बाद में बताया जाएगा।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.