scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र सरकार ने दाऊद से संबंध रखने वाले व्यक्तियों को वक्फ बोर्ड में नियुक्ति दी: फडणवीस

महाराष्ट्र सरकार ने दाऊद से संबंध रखने वाले व्यक्तियों को वक्फ बोर्ड में नियुक्ति दी: फडणवीस

Text Size:

मुंबई, 14 मार्च (भाषा) भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को महाराष्ट्र सरकार पर राज्य के वक्फ बोर्ड में भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से संबंध रखने वाले लोगों को नियुक्त करने का आरोप लगाया।

फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि उन्होंने एक पेन ड्राइव जमा की थी, जिसमें वक्फ बोर्ड के सदस्यों मोहम्मद अरशद खान और मुदस्सिर लांबे के बीच बातचीत थी।

फडणवीस ने सदन को बताया कि बातचीत के दौरान, लांबे ने दावा किया कि उनके ससुर इब्राहिम के सहयोगी थे जबकि खान ने कहा कि उनके एक रिश्तेदार अंडरवर्ल्ड का हिस्सा थे।

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि खान जेल में है जबकि बलात्कार के आरोपों का सामना करने के बावजूद लांबे बाहर है।

पूंजीगत व्यय 49 प्रतिशत से घटकर 35 प्रतिशत होने का हवाला देते हुए फडणवीस ने बजटीय प्रावधानों पर महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार पर हमला किया। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा, जबकि राजस्व व्यय 60 प्रतिशत से बढ़कर 66 प्रतिशत हो गया है।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments