scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र: कांग्रेस के पूर्व विधायक संग्राम थोपटे भाजपा में शामिल होंगे

महाराष्ट्र: कांग्रेस के पूर्व विधायक संग्राम थोपटे भाजपा में शामिल होंगे

Text Size:

पुणे, 20 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे जिले के भोर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक संग्राम थोपटे ने रविवार को कहा कि वह अपने क्षेत्र में विकास सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होंगे।

भोर में एक रैली को संबोधित करते हुए थोपटे ने कहा कि उनके समर्थक महसूस करते हैं कि सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल होना निर्वाचन क्षेत्र में विकास लाने का एकमात्र विकल्प है। उन्होंने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस प्रमुख हर्षवर्धन सपकाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

मीडियाकर्मियों से बातचीत में थोपटे ने कहा, ‘‘22 अप्रैल को मैं मुंबई में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होऊंगा। भोर में लोग मेरे फैसले का समर्थन करते हैं। हर कोई मुझसे विकास सुनिश्चित करने के लिए भाजपा में शामिल होने को कह रहा है।’’

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने कई बार उनकी उपेक्षा की। थोपटे ने कहा, ‘‘मैं 2019 से ही अलग-थलग महसूस कर रहा हूं क्योंकि मुझे पार्टी के भीतर आगे बढ़ने का मौका नहीं मिला। मैंने पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान कई नेताओं से मेरा समर्थन करने के लिए रैली आयोजित करने का अनुरोध किया था, लेकिन कोई नहीं आया। चुनाव हारने के बाद, कांग्रेस के किसी भी नेता ने मुझे एक बार भी फोन करने की जहमत नहीं उठाई।’’

तीन बार भोर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके थोपटे को 2024 के विधानसभा चुनावों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) उम्मीदवार शंकर मांडेकर ने हराया था।

थोपटे का परिवार लंबे समय से कांग्रेस से जुड़ा रहा है। थोपटे पार्टी के कद्दावर नेता अनंतराव थोपटे के बेटे हैं, जिन्होंने छह बार भोर का प्रतिनिधित्व किया था।

सपकाल ने शनिवार को दावा किया था कि महा विकास आघाडी (एमवीए) के सत्ता में रहने के दौरान नाना पटोले के इस्तीफे के बाद कांग्रेस थोपटे को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारना चाहती थी। लेकिन, उस समय विपक्ष के नेता फडणवीस ने तत्कालीन राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर दबाव बनाकर उनके प्रयासों को विफल कर दिया।

भाषा आशीष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments