scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र देश का पहला राज्य जहां कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या हुई 1,000 के पार

महाराष्ट्र देश का पहला राज्य जहां कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या हुई 1,000 के पार

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र देश का पहला राज्य है जहां वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,000 से ऊपर चली गयी है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को आए कोविड-19 के 150 नए मामलों में से 116 अकेले मुंबई से आए हैं.

Text Size:

मुंबई: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 150 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,018 हो गयी है.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र देश का पहला राज्य है जहां वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,000 से ऊपर चली गयी है.

उन्होंने बताया कि मंगलवार को आए कोविड-19 के 150 नए मामलों में से 116 अकेले मुंबई से आए हैं.

उन्होंने बताया कि अन्य मामलों में… पुणे में 18, अहमदनगर, नागपुर और औरंगाबाद में तीन-तीन, ठाणे और बुल्ढाणा में दो-दो और सतारा, रत्नागिरि और सांगली में एक-एक लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

यदि लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते रहे तो ठाणे को सील कर दिया जायेगा: कलेक्टर

ठाणे के कलेक्टर राजेश नार्वेकर ने मंगलवार को चेतावनी दी कि यदि लोग लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करना जारी रखेंगे तो पूरे जिले को सील कर दिया जायेगा.

कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन लोगों के लॉकडाउन आदेशों का उल्लंघन करने के मद्देनजर पहले ही कलावा नगर को सील कर चुका है.

उन्होंने एक संदेश में कहा, ‘ऐसा लगता है कि नागरिक चल रहे लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. कुछ क्षेत्रों में लोगों को सड़कों पर घूमते हुए देखा जा रहा है और यहां तक कि गैर-आवश्यक कार्यों के लिए अपने वाहनों का उपयोग कर रहे है तथा सड़कों पर एकत्र हो रहे है, जिसे सहन नहीं किया जायेगा.’

कलेक्टर ने कहा कि कुछ लोग पुलिस और चिकित्साकर्मियों से दुर्व्यवहार करते हुए पाये जा रहे है. उन्होंने कहा, ‘यदि इस तरह का बर्ताव जारी रहा तो प्रशासन के पास पूरे जिले को सील करने और लोगों तथा वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह से बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा.’

ठाणे जिले में सोमवार तक कोरोना वायरस के कुल 106 मामले दर्ज किये गये है और पांच लोगों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र के चिड़ियाघरों और उद्यानों को दिशा-निर्देश

अमेरिका में एक बाघिन के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की खबर के बीच महाराष्ट्र के चिड़ियाघरों, राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों से कहा गया है कि वह केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के कोरोना-वायरस के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें.

एक वरिष्ठ वन्य अधिकारी ने कहा कि यह ये दिशानिर्देश मंत्रालय के वन्यजीव संभाग, केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण और भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान ने जारी किए हैं.

अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) सुनील लिमये ने कहा, ‘राष्ट्रीय उद्यान, अभयारण्य (करीब 50 की संख्या में हैं) 18 मार्च से 30 अप्रैल तक बंद है. कोई पर्यटक नहीं है फिर भी हमने अपने कर्मचारियों (जिनकी संख्या 25,000 है) से कहा है कि वह मानव से जानवरों में कोरोना वायरस का मामला सामने न आए इसे सुनिश्चित करें. राज्य में 300 बाघ है.’

उन्होंने बताया कि कर्मचारियों से कहा गया है कि वह साफ-सफाई और सामाजिक दूरी का पालन करें. उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र को सोडियम हाइपोक्लोराइट से संक्रमण मुक्त किया गया है और जानवरों को खाना देते समय तय नियम का पालन किया जा रहा है.

अधिकारी ने बताया कि राज्य के चिड़ियाघर प्राधिकरण को सभी 13 वन्यजीव उद्यानों और चिड़ियाघरों को संक्रमण मुक्त करने को कहा गया है और सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य और कोविड-19 की जांच होगी.

share & View comments