ठाणे, 27 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक रिहायशी इमारत के कमरे में दुर्घटनावश बंद हुए दो वर्षीय बच्चे को दमकलकर्मियों ने बाहर निकाल लिया। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने कहा कि घटना इमारत के तीसरे तल पर सुबह लगभग साढ़े 10 बजे उस समय हुई जब शिव जगताप नामक बच्चे की मां कपड़े सुखाने के लिये बाहर गई थी।
कदम ने कहा कि बच्चा कमरे के ताले के साथ खेल रहा था, तभी कुंडी लग गई और वह अंदर फंस गया।
अधिकारी ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी और आपदा मोचन प्रकोष्ठ के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चे को बचा लिया।
भाषा जोहेब देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.