scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र: पालघर में गोदाम में लगी आग, कई टन अनाज जलकर खाक

महाराष्ट्र: पालघर में गोदाम में लगी आग, कई टन अनाज जलकर खाक

Text Size:

पालघर, 25 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में आदिवासी विकास निगम के गोदाम में मंगलवार को आग लग जाने से परिसर में रखा खाद्यान्न का बड़ा भंडार खाक हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि तड़के लगी इस आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

पालघर जिले के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए पानी के टैंकरों और स्थानीय दमकल के वाहनों को लगाया गया।

उन्होंने कहा कि आग के दो घंटे में बुझा लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय किसानों से खरीदा गया लगभग 100 टन अनाज आग में नष्ट हो गया।

उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं लग पाया है।

भाषा यासिर रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments