scorecardresearch
Friday, 28 February, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र : दक्षिण मुंबई की ऊंची इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र : दक्षिण मुंबई की ऊंची इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं

Text Size:

मुंबई, 28 फरवरी (भाषा) दक्षिण मुंबई के बायकुला इलाके में शुक्रवार की सुबह एक ऊंची इमारत की 42वीं मंजिल पर आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बाबासाहेब आंबेडकर रोड पर स्थित सालेट 27 की दोनों इमारतों में से एक के आवासीय परिसर में सुबह दस बज कर करीब 45 मिनट पर आग लग गई। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का कार्य जारी है।

अधिकारी ने कहा कि बीईएसटी, पुलिस, एंबुलेंस सेवा और अन्य एजेंसियों की टीमें तुरंत घटनास्थल पर भेजी गईं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

इमारत से निकलने वाले घने काले धुएं का गुबार दूर से देखा जा सकता है।

भाषा

राखी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments