पालघर, 13 मई (भाषा) फिलीपीन में छुट्टियां मनाने गए महाराष्ट्र के एक दंपति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। चर्च के पदाधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पालघर जिले के वसई में सेंट थॉमस चर्च के मुख्य पादरी ने बताया कि घटना 10 मई को फिलीपीन के बाडियान की है जब दोपहिया वाहन पर सवार जेराल्ड परेरा (50) और उनकी पत्नी प्रिया (46) को एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके बाद वे बिजली के खंभे से जा टकराए।
उन्होंने बताया कि परेरा दंपति वसई के सांडोर इलाके में रहते थे।
प्रिया की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं जेराल्ड को गंभीर अवस्था में फिलीपीन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
दंपति के परिवार में उनका बेटा और बेटी हैं। चर्च के पदाधिकारियों ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को वापस लाने के संबंध में विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
भाषा खारी वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.