लातूर, 28 जनवरी (भाषा) लातूर जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस की एक महिला उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली।
अंजलि सुनील चौधरी का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था।
मंगलवार को चौधरी भारी सुरक्षा के बीच निलांगा तहसील में एक कॉलेज पहुंचीं और महाराष्ट्र में पांच फरवरी को होने वाले जिला परिषद चुनाव से उम्मीदवारी वापस ले ली।
जिला कांग्रेस प्रमुख अभय सालुंखे ने इससे पहले पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि चौधरी का अपहरण कर लिया गया है।
हालांकि वह भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच मंगलवार को आयीं और औपचारिक रूप से अपना नामांकन वापस ले लिया।
चौधरी के उम्मीदवारी वापस लेने के बाद अब चुनाव मैदान में दो उम्मीदवार बचे हैं, जिनमें से एक भाजपा और एक निर्दलीय प्रत्याशी है।
लातूर से कांग्रेस के विधायक अमित देशमुख ने मंगलवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर राजनीतिक रूप से डराने धमकाने का आरोप लगाया था।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
