scorecardresearch
Thursday, 27 February, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र सीआईडी ​​ने सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में आरोपपत्र दाखिल किया

महाराष्ट्र सीआईडी ​​ने सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में आरोपपत्र दाखिल किया

Text Size:

छत्रपति संभाजीनगर, 27 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने बृहस्पतिवार को सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले और दो संबंधित मामलों में बीड जिले की एक अदालत में 1,200 से अधिक पृष्ठों का आरोपपत्र दाखिल किया।

पिछले साल नौ दिसंबर को बीड के मासाजोग गांव के सरपंच देशमुख की हत्या ने राज्य में राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया, क्योंकि राकांपा मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को संबंधित जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार किया गया है।

बीड में एक ऊर्जा कंपनी से की जा रही कथित जबरन वसूली को रोकने की कोशिश करने के चलते देशमुख को अगवा कर प्रताड़ित किया गया और उनकी हत्या कर दी गई। इस अपराध के लिए सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी कृष्णा अंधाले अभी फरार है।

एक सरकारी वकील ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘सीआईडी ​​ने सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले और दो संबंधित मामलों में आरोपपत्र दाखिल किया है। आरोपपत्र 1,200 से अधिक पृष्ठों का है।’’

हालांकि, बीड के सांसद और राकांपा (शरदचंद्र पवार) नेता बजरंग सोनावणे ने सरपंच हत्या और अन्य मामलों में आरोपपत्र दाखिल करने में ‘‘जल्दबाजी’’ पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस आरोपपत्र दाखिल करने में इतनी जल्दी क्यों कर रही है? मैं यह सब देखकर हैरान हूं।’’

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments