scorecardresearch
Friday, 29 August, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र के मुख्य सचिव राजेश कुमार को तीन महीने का सेवा विस्तार

महाराष्ट्र के मुख्य सचिव राजेश कुमार को तीन महीने का सेवा विस्तार

Text Size:

मुंबई, 29 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के मुख्य सचिव राजेश कुमार को तीन महीने का सेवा विस्तार दिया है जो इस महीने की 31 तारीख को सेवानिवृत्त होने वाले थे।

इस आशय का आदेश बृहस्पतिवार को जारी किया गया, जिसमें कहा गया था कि कुमार अब इस वर्ष 30 नवंबर तक सेवा में रहेंगे।

कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र कैडर के 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी कुमार, एआईएस (डीसीआरबी) नियम 1958 के नियम 16(1) के तहत इस वर्ष 1 सितंबर से 30 नवंबर तक पद पर बने रहेंगे।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह मंजूरी महाराष्ट्र सरकार द्वारा 28 अगस्त को भेजे गए प्रस्ताव के बाद दी गई है, जिसमें कुमार के कार्यकाल को बढ़ाने की मांग की गई थी।

कुमार 30 जून को मुख्य सचिव बने थे, उन्होंने सुजाता सौनिक का स्थान लिया था, जो राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव थीं।

भाषा सुमित नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments