scorecardresearch
Thursday, 31 July, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र : अतिक्रमण हटाने गई टीम से धक्का-मुक्की, पांच ट्रांसजेंडर व्यक्तियों पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र : अतिक्रमण हटाने गई टीम से धक्का-मुक्की, पांच ट्रांसजेंडर व्यक्तियों पर मामला दर्ज

Text Size:

ठाणे, 31 जुलाई (भाषा) नवी मुंबई में नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के दौरान सरकारी कर्मचारियों से धक्का-मुक्की करने और उनके काम में बाधा डालने के आरोप में पांच ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह घटना 28 जुलाई को हुई जब नवी मुंबई नगर निगम (एनएमएमसी) के अतिक्रमण विरोधी विभाग के अधिकारी और पुलिस रबाले इलाके में एक कथित अतिक्रमण हटाने के लिए एक मैदान पर पहुंचे।

रबाले पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि थाने के सामने स्थित इस मैदान पर कथित तौर पर ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के एक समूह ने कब्जा कर रखा था।

उन्होंने कहा ‘‘अतिक्रमण किये गये भूखंड पर 10 से 12 लोग मौजूद थे। जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो वे लोग उनसे बहस करने लगे, गाली-गलौज की गई, कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया गया और नगर निगम व पुलिस कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की की गई।’’

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने उनसे भिड़ने की भी कोशिश की, भड़काऊ इशारे किए और यातायात बाधित किया। उनके अनुसार, यह सब उन्हें अपने कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए किया गया।

अधिकारी ने बताया कि उनमें से पांच को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया और पुलिस थाने लाया गया, जहां उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ भी कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया।

उन्होंने बताया कि पांचों ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं और मुंबई पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

मामले की जांच जारी है।

भाषा

मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments