scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र: अमित शाह का फर्जी वीडियो दिखाने के मामले में कांग्रेस नेता पर मुकदमा दर्ज

महाराष्ट्र: अमित शाह का फर्जी वीडियो दिखाने के मामले में कांग्रेस नेता पर मुकदमा दर्ज

Text Size:

मुंबई, 14 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के नेता अतुल लोंधे पर सोमवार को एक टेलीविजन समाचार चैनल पर बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक छेड़छाड़ किया हुआ वीडियो कथित तौर पर दिखाने के लिए मामला दर्ज किया गया। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस की जांच में उस समय पाया गया था कि इस वीडियो से छेड़छाड़ की गई थी।

तेलंगाना में एक चुनावी रैली में मुसलमानों के लिए आरक्षण को समाप्त करने के बारे में शाह की टिप्पणियों को इस तरह से संपादित किया गया था ताकि ऐसा लगे कि वह अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति सहित सभी प्रकार के आरक्षण को समाप्त करने की वकालत कर रहे थे।

सांताक्रूज पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रूपेश मालसुरे की शिकायत पर लोंधे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(3) के तहत फर्जी सूचना फैलाने का मुकदमा दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता के अनुसार, बहस से संबंधित कुछ पुरानी क्लिप देखने के दौरान उन्हें लोंधे की इस हरकत का पता चला।

शिकायतकर्ता ने शिकायत में आरोप लगाया कि लोंधे ने टीवी बहस के दौरान अपने मोबाइल फोन पर एक क्लिप दिखाई थी।

मालसुरे ने कहा कि इस तरह की गलत सूचना फैलाने से समाज में कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments