scorecardresearch
Monday, 16 December, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र में भाजपा, कांग्रेस ने वाराणसी के मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटाने की आलोचना की

महाराष्ट्र में भाजपा, कांग्रेस ने वाराणसी के मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटाने की आलोचना की

प्रदेश भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि साईं बाबा श्रद्धेय हैं और किसी को भी उनका अपमान करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

Text Size:

मुंबई: महाराष्ट्र में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), दोनों ही दलों के नेताओं ने वाराणसी के कुछ मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटाए जाने की बुधवार को आलोचना की और कहा कि राज्य के 19वीं सदी के संत का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए.

प्रदेश भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि साईं बाबा श्रद्धेय हैं और किसी को भी उनका अपमान करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘‘यह (उनकी मूर्तियों को हटाने का अभियान) बंद होना चाहिए.’’

कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि साईं बाबा जाति, पंथ और धर्म से ऊपर थे.

उन्होंने कहा, ‘‘वाराणसी में जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है.’’

हिंदू संगठन ‘सनातन रक्षक दल’ ने वाराणसी के मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियों को हटाने के लिए एक अभियान शुरू किया है. कुछ धार्मिक नेताओं का दावा है कि वे देवता नहीं हैं और उनकी पूजा नहीं की जानी चाहिए.

साईं बाबा ने अपना अधिकांश जीवन महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिरडी में बिताया. शिरडी में उनका भव्य मंदिर है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments