पालघर, 28 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार को बाढ़ग्रस्त स्थान पर फंसी एक बस से 16 महिलाओं सहित 17 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि भारी बारिश के बीच डहाणू तालुका के चारी गांव के पास बचाव कार्य किया गया।
विज्ञप्ति के मुताबिक, सूचना मिलने के बाद कई एजेंसियों ने अभियान चलाया और 16 महिलाओं व बस के चालक को वाहन से बाहर निकाल लिया गया।
बचाव अभियान के दौरान डहाणू थाने की निरीक्षक किरण पवार घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को जिले के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया था।
भाषा राखी जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.