जयपुर, 19 जनवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में त्रिवेणी संगम घाट पर स्नान किया तथा मां गंगा की पूजा अर्चना कर देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
शर्मा ने ‘एक्स’ पर लिखा,’ प्रयागराज में आस्था, श्रद्धा और एकता के महासमागम ‘महाकुम्भ-2025′ में पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की पावन डुबकी लगाने का अनुपम सौभाग्य प्राप्त हुआ। तत्पश्चात, लेटे हुए हनुमान जी महाराज के दिव्य दर्शन एवं पूर्ण विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, मंगलमय एवं आरोग्यमय जीवन के लिए प्रार्थना की।’
यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, शर्मा ने कहा कि देश की प्राचीन संस्कृति और परम्परा समृद्ध है और ऐसी पुरातन एवं वैभवशाली परम्परा दुनिया में कहीं और देखने को नहीं मिलती है।
उन्होंने कहा, “हमारी संस्कृति सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः के भाव के साथ हम सब को सुख-शान्ति से रहने का संदेश देती है।”
उन्होंने महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए की गई उत्कृष्ट व्यवस्थाओं की सराहना की।
शर्मा ने बोट से त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया। उन्होंने राजस्थान मण्डप में संत-महात्माओं का अभिनंदन कर उनका आशीर्वाद लिया।
शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को भी प्रयागराज महाकुंभ स्थित राजस्थान मण्डप में सुना।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इस कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री ने न केवल देश की वर्तमान परिस्थितियों पर प्रकाश डाला, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य की रूपरेखा भी प्रस्तुत की। उन्होंने राष्ट्र निर्माण के लिए सामूहिक प्रयास और जन-भागीदारी की आवश्यकता पर विशेष बल दिया।’
शर्मा शनिवार रात प्रयागराज पहुंचे थे।
भाषा पृथ्वी
नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.