इंदौर, एक दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को सूबे के पहले ‘गीता भवन’ का इंदौर में लोकार्पण किया और घोषणा की कि राज्य के हर नगरीय निकाय में ऐसे केंद्र खोलकर धार्मिक, सांस्कृतिक और कलात्मक गतिविधियों का विस्तार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने गीता जयंती के अवसर पर शहर के ऐतिहासिक राजबाड़ा क्षेत्र में वर्ष 1832 के दौरान निर्मित गोपाल मंदिर में बने ‘गीता भवन’ को भव्य समारोह के दौरान लोकार्पित किया।
यादव ने इस मौके पर कहा,‘‘भगवद्गीता की उत्पत्ति भगवान कृष्ण के मुखारविंद से हुई है। भगवद्गीता भक्ति, ज्ञान और कर्म के मार्गों से मोक्ष तक पहुंचने का संदेश देती है।’’
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने निर्णय किया है कि हर नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्र में ‘गीता भवन’ बनाए जाएंगे और इन केंद्रों के जरिये धार्मिक, सांस्कृतिक और कलात्मक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि गीता जयंती के मौके पर राज्य भर में तीन लाख से ज्यादा बच्चों ने भगवद्गीता का पाठ करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
अधिकारियों ने बताया कि गीता भवन परियोजना के तहत इंदौर के गोपाल मंदिर परिसर में 550 सीट वाला अत्याधुनिक सभागार, 4,000 से ज्यादा पुस्तकों के संग्रह वाला डिजिटल वाचनालय और धार्मिक व सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़ी अन्य सुविधाएं विकसित की गई हैं।
भाषा हर्ष जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
