scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेश'मॉडर्न प्रदेश' के रूप में जाना जाएगा मध्यप्रदेश: रेल कोच इकाई के शिलान्यास पर राजनाथ

‘मॉडर्न प्रदेश’ के रूप में जाना जाएगा मध्यप्रदेश: रेल कोच इकाई के शिलान्यास पर राजनाथ

Text Size:

रायसेन (मध्यप्रदेश), 10 अगस्त (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के उमरिया गांव में 1,800 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली ‘भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड’ (बीईएमएल) की रेल कोच इकाई का भूमिपूजन किया और कहा कि इस राज्य को जल्द ही ‘मॉडर्न प्रदेश’ के रूप में जाना जाएगा।

इस रेल इकाई परियोजना का नाम ‘ब्रह्मा’ (बीईएमएल रेल हब फॉर मैन्युफैक्चरिंग) रखा गया है और इसकी प्रारंभिक उत्पादन क्षमता 125 से 200 कोच प्रतिवर्ष होगी, जिसे पांच वर्षों में बढ़ाकर 1,100 कोच प्रतिवर्ष किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

औबेदुल्लागंज के दशहरा मैदान में आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान, रक्षा उत्पादन सचिव संजीव कुमार, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार, बीईएमएल के अध्यक्ष शांतनु राय सहित कई नेता और अधिकारी शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का एक वीडियो संदेश प्रसारित किया गया।

इस अवसर पर ‘ब्रह्मा’ परियोजना पर केन्द्रित लघु फिल्म, प्रस्तावित संयंत्र का 3डी चित्रण (वॉक थ्रू) और नए संयंत्रों के मॉडल प्रदर्शित किए गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है और यहां हो रहा औद्योगिक विकास भारत को नई औद्योगिक ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक होगा।

उन्होंने कहा, ‘सम्पूर्ण भारत मध्यप्रदेश को आशा और विश्वास से देख रहा है। मुख्यमंत्री यादव तेजी से औद्योगिक विकास को गति दे रहे हैं, भविष्य में मध्यप्रदेश प्राकृतिक सौंदर्य के साथ औद्योगिक विकास के लिए भी पहचाना जाएगा। मध्यप्रदेश में रक्षा क्षेत्र के विकास के लिए पूर्ण क्षमता, संसाधन और सभी आवश्यक विशेषताएं विद्यमान हैं।’

रक्षा मंत्री ने कहा कि 1800 करोड़ रुपये के निवेश से आरंभ हो रहे रेल कोच निर्माण केंद्र से 5 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा और आसपास के क्षेत्र का भी विकास होगा।

उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री यादव ने वर्तमान केंद्रीय मंत्री तथा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विरासत को आगे बढ़ाने का काम किया है। जहां नेतृत्व शानदार हो वहां विकास भी तेजी से होता है। मध्यप्रदेश, देश में मॉडर्न प्रदेश के रूप में जाना जाएगा।’

इस अवसर पर यादव ने कहा कि यह रेल इकाई प्रदेश के विकास को नई दिशा और गति प्रदान करेगी और इससे विकास व रोजगार की गंगोत्री बहेगी।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना से भोपाल, रायसेन, सीहोर और विदिशा ही नहीं, पूरे प्रदेश के लिए औद्योगिक विकास के नए द्वार खुलेंगे।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में रक्षा गलियारे के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध होने की बात करते हुए रक्षा मंत्री से मध्यप्रदेश में इसके निर्माण के लिए सहमति प्रदान करने का अनुरोध किया।

यादव ने इस अवसर पर रायसेन जिले में बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों की हरसंभव सहायता करने, पात्र व्यक्तियों को पट्टे दिलवाने और उनके मकान बनवाने सहित आवश्यकतानुसार स्कूल, कॉलेज और अस्पताल निर्माण के लिए जिला कलेक्टर को निर्देश दिए।

केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि उमरिया को रेलवे कोच निर्माण की सौगात मिली है, अब ब्रह्मा परियोजना से क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा, यह क्षेत्र देश का विशेष औद्योगिक क्षेत्र बनेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। देश को और मजबूत बनाने के लिए स्वदेशी अपनाना है, हम सभी प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैं।’

वैष्णव ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में रेलवे ने बहुत प्रगति की है और गत 11 वर्षों में 35 हजार किलोमीटर पटरियां बिछाई गई और 51 हजार किलोमीटर ट्रैक का विद्युतीकरण किया गया जबकि 40 हजार से अधिक कोच को लाइट वेट कोच से अपग्रेड किया गया तथा कई नई ट्रेन आरंभ की गई।

उन्होंने कहा, ‘आज विकास की इस माला में एक नया मोती जुड़ेगा। यह प्रधानमंत्री मोदी के स्वदेशी के संकल्प का नया उदाहरण है।’

भाषा ब्रजेन्द्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments