scorecardresearch
Tuesday, 1 April, 2025
होमदेशमध्यप्रदेश: रायसेन से दो बाघों को पकड़ कर सतपुड़ा बाघ अभ्यारण्य में छोड़ा गया

मध्यप्रदेश: रायसेन से दो बाघों को पकड़ कर सतपुड़ा बाघ अभ्यारण्य में छोड़ा गया

Text Size:

भोपाल, एक अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में वन विभाग ने खेतों में भटककर आए दो बाघों को पकड़कर सतपुड़ा बाघ अभ्यारण्य में छोड़ दिया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

चिकलोद रेंज के वन कर्मचारियों ने ग्रामीणों के अनुरोध पर सोमवार को पिंजरे लगाए थे।

अधिकारी ने बताया कि वनकर्मियों ने वन विहार राष्ट्रीय उद्यान और सतपुड़ा बाघ अभ्यारण्य के बचाव दलों व पशु चिकित्सकों के अलावा पुलिस तथा स्थानीय प्रशासन की मदद से बाघों को पकड़ लिया।

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बाघ एक महीने से रायसेन जिले के भोजपुर से सटे वन क्षेत्र में भोजपुर-इमलिया मार्ग पर घूम रहे थे।

उन्होंने बताया कि बाघों ने पांच मवेशियों को मार डाला था और इलाके में उनकी आवाजाही से ग्रामीण डरे हुए थे।

अधिकारी ने बताया कि बाघों को चिकित्सा जांच के बाद सुरक्षित रूप से सतपुड़ा बाघ अभ्यारण्य में छोड़ दिया गया।

भाषा दिमो जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments