नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में रीवा और सतना जिले की सीमा पर शुक्रवार को एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी तीन बसों को टक्कर मार दी जिससे 14 लोगों की मौत हो गई और लगभग 60 अन्य घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार घटना बरखड़ा गांव के पास मोहनिया सुरंग के पास हुई. ये बसें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली से लौट रहे लोगों को लेकर जा रही थीं. अधिकारियों के मुताबिक ट्रक का टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ.
केंद्रीय गृह मंत्री ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है.
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘सीधी (म.प्र) में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है. इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें. प्रशासन द्वारा घायलों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’
सीधी (म.प्र) में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। प्रशासन द्वारा घायलों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) February 24, 2023
रीवा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश श्रीवास्तव ने कहा, ‘दुर्घटना में अब तक कुल 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 56 लोग घायल हुए हैं. घायलों में से 39 लोगों का इलाज रीवा जिले के संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने कहा कि 14 मौतों में से आठ की मौके पर ही मौत हो गई, दो जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया और चार की संजय गांधी अस्पताल में मौत हो गई.’
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा कि सीमेंट लदा ट्रक टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी तीन बसों से टकरा गया. टक्कर लगने से एक बस पलट गई और दूसरी बस दूसरी तरफ पलट गई जिसके कारण यात्रियों को चोटें आईं.
चौहान ने इस घटना को ‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना’ करार दिया.
उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए विमान से रीवा से बाहर ले जाया जाएगा.
उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया.
चौहान ने कहा, ‘सीधी जिले में सड़क दुर्घटना में मरने वालों के परिवारों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. मृतकों के परिजनों को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी.’
उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा.
घटना स्थल पर मौजूद लोगो ने बताया कि ट्रक ने बसों को पीछे से टक्कर मारी और उनमें से एक बस पलट कर खाई में जा गिरी.
उन्होंने बताया कि दुर्घटना रात करीब नौ बजे मोहनिया सुरंग के पास हुई. बसों को इसलिए रोका गया था ताकि महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों को खाने के पैकेट दिए जा सकें.
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित सीधी और रीवा जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और दोनों बसों के सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है.
अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी सतना से घटनास्थल पर पहुंच गए थे.
चौहान ने अधिकारियों को घायलों के इलाज की निगरानी करने का निर्देश दिया है और उन्हें रीवा मेडिकल कॉलेज और सीधी जिला अस्पताल को अलर्ट पर रखने को कहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने हादसे पर दुख जताया है. नाथ ने एक ट्वीट में कहा कि दुर्घटना में 50 से अधिक यात्री घायल हो गए, जबकि सिंह ने एक ट्वीट में दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये और घायलों को पांच-पांच लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की.
यह भी पढ़ें: गायों के लिए ज्यादा पैसा, हरियाणा सरकार ने गौ सेवा आयोग का बजट 10 गुना बढ़ाकर 400 करोड़ किया