रतलाम, 19 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के रतलाम में देवी के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक संदेश पोस्ट करने के आरोप में एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पोस्ट के कारण शुक्रवार रात को औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने के बाहर बजरंग दल और अन्य संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार ने कहा, ‘नाबालिग को किशोरों के लिए बने कानून के अनुसार हिरासत में लिया गया है। मामले की संवेदनशीलता के साथ जांच की जा रही है। हम शैक्षणिक संस्थानों से बात करके उन्हें सोशल मीडिया नियमों के बारे में बताएंगे और जागरूकता पैदा करेंगे।’
एसपी ने कहा कि पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि सांप्रदायिक सद्भाव बना रहे।
बजरंग दल के संयोजक विनोद शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे थाने के सामने धरना दिया गया।
नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया।
भाषा सं दिमो
जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.