scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशमध्य प्रदेश : महिला आरक्षक की यौन उत्पीड़न की शिकायत के बाद निरीक्षक लाइन हाजिर

मध्य प्रदेश : महिला आरक्षक की यौन उत्पीड़न की शिकायत के बाद निरीक्षक लाइन हाजिर

Text Size:

जबलपुर (मप्र), 21 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश में कटनी जिले के एक थाने के निरीक्षक को महिला आरक्षक की यौन उत्पीड़न की शिकायत के बाद ड्यूटी से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कटनी के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने बताया कि बरही थाने के निरीक्षक संदीप अयाची को बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन से संबद्ध कर दिया गया है और उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत की जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता के अनुसार घटना जबलपुर जिले में निरीक्षक की पदस्थापना के दौरान हुई थी।

जबलपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने कहा कि जबलपुर जिले में तैनात महिला आरक्षक ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि अयाची ने उसका यौन उत्पीड़न किया।

भाषा दिमो आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments