scorecardresearch
Tuesday, 29 July, 2025
होमदेशबाघ सहित सभी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण का आदर्श केंद्र बना मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री यादव

बाघ सहित सभी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण का आदर्श केंद्र बना मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री यादव

Text Size:

भोपाल, 29 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को कहा कि सूबे में बाघ सहित सभी वन्यजीवों की संख्या निरंतर बढ़ रही है और आज वह इनके संरक्षण तथा बेहतर प्रबंधन के आदर्श केंद्र के रूप में उभरा है।

मुख्यमंत्री ने कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में ‘अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस’ के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को ‘टाईगर स्टेट’ का गौरव प्राप्त है और यहां नौ बाघ अभयारण्य हैं।

यादव ने कहा, ‘बाघ सहित सभी वन्यजीवों की संख्या निरंतर बढ़ रही है और इनके संरक्षण तथा बेहतर प्रबंधन के आदर्श केंद्र के रूप में मध्यप्रदेश की पहचान बनी है।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि वन्यजीव संरक्षण के लिए स्थानीय समुदाय की सहभागिता को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इन प्रयासों से पारिस्थितिकी तंत्र के मजबूत होने के साथ प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री यादव ने वन्यजीवों के परिवहन के लिए तीन वन्यजीव वाहन, तीन वन्य जीव चिकित्सा वाहन और दो श्वान दस्ते बचाव वाहनों का लोकार्पण किया।

यादव ने कहा कि वनकर्मियों के अथक प्रयासों से प्रदेश में वन क्षेत्र समृद्ध हो रहा है और वन्यजीवों की संख्या भी बढ़ रही है।

उन्होंने कहा, ‘मध्यप्रदेश बाघ और मनुष्य के एक साथ रहने के उदाहरण के रूप में उभर रहा है।’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच को क्रियान्वित करते हुए प्रदेश चीतों के पुनर्स्थापन में भी सफल रहा है।

मुख्यमंत्री ने रातापानी को आठवें बाघ अभयारण्य का दर्जा मिलने का उल्लेख किया और कहा कि राज्य सरकार ने उज्जैन और जबलपुर में चिड़ियाघर और वन्यजीव बचाव केंद्र विकसित करने की योजना बनाई है।

उन्होंने कहा कि यह केवल पारंपरिक चिड़ियाघर नहीं होंगे, बल्कि वन्यजीवों के संरक्षण एवं पुनर्वास के लिये समर्पित केंद्र के रूप में विकसित किये जायेंगे।

भाषा

ब्रजेन्द्र, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments