scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशमध्यप्रदेश सरकार ने हाथियों की मौत के कुछ सप्ताह बाद नए पीसीसीएफ वन्यजीव की नियुक्ति की

मध्यप्रदेश सरकार ने हाथियों की मौत के कुछ सप्ताह बाद नए पीसीसीएफ वन्यजीव की नियुक्ति की

Text Size:

भोपाल, 22 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश सरकार ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) में 10 हाथियों की मौत की घटना के कुछ सप्ताह बाद सुभरंजन सेन को प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) के पद पर नियुक्त किया है। शुक्रवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सेन, वी के एन अंबाडे की जगह लेंगे जिन्होंने तीन महीने पहले ही पीसीसीएफ (वन्यजीव) का पदभार संभाला था।

अधिकारी ने बताया कि अंबाडे मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम (एमपीएसएफडीसी) के प्रबंध निदेशक के रूप में काम करेंगे।

वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में उमरिया जिले के बीटीआर में किसी जहरीले पदार्थ के सेवन से 10 हाथियों की मौत के बाद राज्य सरकार अंबाडे से खुश नहीं थी।

सेन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि वह शुक्रवार को कार्यभार संभाल सकते हैं।

बृहस्पतिवार को जारी सरकारी आदेश के अनुसार, अंबाडे को एमपीएसएफडीसी में प्रबंध निदेशक के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

नवंबर के पहले सप्ताह में, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हाथियों की मौत की घटना पर एक उच्च स्तरीय जांच दल की रिपोर्ट मिलने के बाद बीटीआर के दो वरिष्ठ अधिकारियों को लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया था।

बीटीआर निदेशक गौरव चौधरी और प्रभारी सहायक वन संरक्षक फतेह सिंह निनामा को अपने कर्तव्यों का पालन करने में ढिलाई बरतने के लिए निलंबित कर दिया गया था।

भाषा दिमो शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments