सिवनी (मप्र), दो अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के छपारा नगर में शनिवार दोपहर एक घर से 40 वर्षीय महिला एवं उसके दो बच्चों की लाशें मिली हैं।
मौके पर पहुंचे सिवनी पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि सिवनी जिला मुख्यालय से करीब 32 किलोमीटर दूर छपारा नगर के डुंगरिया मोहल्ला के एक घर में दोपहर करीब डेढ़ बजे तीन शव होने सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को घर के कमरों में 40 वर्षीय महिला ज्योति साहू व उसके बेटे तेजस (12) एवं बेटी श्रद्धा (10) के शव मिले हैं।
उन्होंने कहा कि महिला के मुंह में हल्का झाग था। वहीं, महिला के बेटे के मुंह में खून लगा दिखाई दिया है। अभी यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि बच्चों के साथ महिला ने खुदकुशी की है या तीनों की हत्या की गई है।
प्रतीक ने बताया कि बाहर के कमरे में महिला की लाश मिली है, जबकि अंदर के कमरे में दोनों बच्चों के शव मिले हैं। महिला के शव के पास एक कैची भी मिली है।
उन्होंने कहा कि मामले के सभी पहलुओं पर विस्तृत जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकेगा।
प्रतीक ने बताया कि महिला के पहले पति की 10 साल पहले मौत हो चुकी हैं।
परिजनों के मुताबिक मृतक महिला ज्योति की पहले पति की मौत हो चुकी है। बाद में महिला ने दूसरी शादी कर ली थी। बीते कुछ समय से महिला व पति के बीच चल रही अनबन व विवाद के कारण महिला छपारा के डुंगरिया मोहल्ला में एक किराये का मकान में आकर बच्चों के साथ रहने लगी थी।
उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) टीम, श्वान दस्ते एवं पुलिस बल भी मौके पर पहुंची है।
भाषा सं रावत
रावत धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.