scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशमध्यप्रदेश: इंदौर में ‘50 पैसे’ का इनामी बदमाश गिरफ्तार

मध्यप्रदेश: इंदौर में ‘50 पैसे’ का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Text Size:

इंदौर (मध्यप्रदेश), चार दिसंबर (भाषा) इंदौर में पुलिस ने एक हत्याकांड के गवाह को धमकाने के मामले में ‘50 पैसे’ के इनामी बदमाश को बुधवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

शहर में पुलिस ने फरार अपराधियों के खिलाफ सांकेतिक इनाम घोषित करने का अनूठा अभियान शुरू किया है।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने संवाददाताओं को बताया कि सौरभ गौड़ उर्फ बिट्टू (24) को गांधी नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गौड़ ने मल्हारगंज क्षेत्र में एक हत्याकांड के एक गवाह को अदालत में दिया बयान बदलने के लिए डराया-धमकाया था, जिसके बाद वह फरार हो गया था।

मीना ने बताया कि गौड़ इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी है।

उन्होंने कहा कि गौड़ की गिरफ्तारी पर पुलिस की नजरों में उसकी ‘‘हैसियत’’ के मुताबिक 50 पैसे का इनाम घोषित किया गया था।

डीसीपी ने बताया,‘‘हम फरार बदमाशों पर नाममात्र की राशि के सांकेतिक इनाम घोषित कर रहे हैं। इसका मकसद अपराधियों को यह संदेश देना है कि वे खुद को कितना भी बड़ा गुंडा क्यों न समझते हों, पुलिस उन्हें गिरफ्तार करके उन पर कड़ी कार्रवाई करेगी।’’

उन्होंने बताया कि गौड़ की गिरफ्तारी पर 50 पैसे का इनाम घोषित होने का इश्तेहार सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद उसने ‘शर्मिंदगी’ से बचने के लिए अपना इंस्टाग्राम खाता कुछ दिनों के लिए बंद कर लिया था।

मीना ने बताया कि गौड़ पर शहर के अलग-अलग पुलिस थानों में कुल 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

भाषा हर्ष जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments