scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशमध्य प्रदेश: CM शिवराज सिंह का बड़ा फैसला, कोरोना से मां-बाप को खो चुके बच्चों को मिलेगी पेंशन

मध्य प्रदेश: CM शिवराज सिंह का बड़ा फैसला, कोरोना से मां-बाप को खो चुके बच्चों को मिलेगी पेंशन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ऐसे बच्चों के लिए फ्री एजुकेशन और उन परिवारों के लिए मुफ्त राशन की भी व्यवस्था की जाएगी.

Text Size:

नई दिल्लीः कोरोनावायरस के बढ़ते हुए मामलों के असर को कम करने के लिए मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार ने ऐसे बच्चों के लिए 5 हज़ार रुपये प्रतिमाह पेंशन की घोषणा की है जो कोरोनावायरस महामारी के कारण अपने माता-पिता या अभिभावकों को खो चुके हैं.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ऐसे बच्चों के लिए फ्री एजुकेशन और उन परिवारों के लिए मुफ्त राशन की भी व्यवस्था की जाएगी.

इसके अलावा सीएम ने कहा कि ऐसे परिवारों को अगर वे काम करना चाहते हैं तो उन्हें सरकारी गारंटी पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

वहीं कोरोना से रिकवर कर चुके लोगों में म्यूकरमाइकोसिस या ‘ब्लैक फंगस’ के संक्रमण की समस्या देखी जा रही है इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने अमेरिकी डॉक्टर्स की सलाह लेने का फैसला किया है.

नकली रेमडिसिविर का धंधा करने वालों के खिलाफ भी शिवराज सिंह चौहान ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.  उन्होंने कहा, ‘नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन का धंधा करने वालों पर गंभीर मामला बनता है. असली इंजेक्शन लगता तो शायद लोगों को बचाया जा सकता था, लेकिन नकली के कारण जान गई.’

बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना के अब तक कुल 700202 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 583595 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना के कारण राज्य में होने वाली मौतों की संख्या अब तक कुल 6679 है, जबकि 109928 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है.


यह भी पढ़ेंः MP में शिवराज के कोविड प्रबंधन से भाजपा नेताओं में नाराजगी, वर्चुअल बैठकों को बताया ‘तमाशा’


 

share & View comments