scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशमध्यप्रदेश: छतरपुर में एलपीजी सिलेंडर फटने से कम से कम 20 लोग घायल

मध्यप्रदेश: छतरपुर में एलपीजी सिलेंडर फटने से कम से कम 20 लोग घायल

Text Size:

छतरपुर, 17 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में रविवार को एलपीजी सिलेंडर फटने की घटना में 20 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) शशांक जैन ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 38 किलोमीटर दूर बिजावर में पैटीज बेचने वाले एक ठेले पर सिलेंडर में विस्फोट हुआ।

उन्होंने बताया, “प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि सिलेंडर में तापमान बढ़ने से विस्फोट हुआ। घटना में करीब बीस लोग घायल हुए और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की सही संख्या का पता नहीं चल पाया है।”

इस बीच, मौके पर पहुंचे बिजावर विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि घटना में 35 लोग घायल हुए हैं।

भाषा जितेंद्र धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments