scorecardresearch
Monday, 6 January, 2025
होमदेशउपराज्यपाल ने होटलों, साप्ताहिक बाजारों को अनुमति देने संबंधी दिल्ली सरकार के फैसले को खारिज किया

उपराज्यपाल ने होटलों, साप्ताहिक बाजारों को अनुमति देने संबंधी दिल्ली सरकार के फैसले को खारिज किया

अरविंद केजरीवाल सरकार ने शहर में होटलों को फिर से खोलने का बृहस्पतिवार को फैसला किया था.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अनलॉक 3 के तहत होटलों में सामान्य कामकाज और साप्ताहिक बाजारों की अनुमति देने संबंधी आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के फैसले को खारिज कर दिया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि जैसे कि कोविड-19 की स्थिति ‘नाजुक’ बनी हुई है और खतरा अभी दूर नहीं हुआ है, तो उसी के मद्देनज़र उपराज्यपाल ने यह फैसला लिया है.

अरविंद केजरीवाल सरकार ने शहर में होटलों को फिर से खोलने का बृहस्पतिवार को फैसला किया था.

सामाजिक दूरी का पालन करते हुए और कोविड-19 से बचाव के सभी आवश्यक उपायों को अपनाते हुए सात दिन के लिए प्रायोगिक आधार पर साप्ताहिक बाजारों को भी अनुमति दी गई थी.


यह भी पढ़ें: पीएसए के तहत महबूबा मुफ्ती की हिरासत तीन महीने और बढ़ाई गई


 

share & View comments