नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा ) दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सोमवार को इंडिया गेट स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक पर जा कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी । अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।
अधिकारियों ने बताया कि बैजल सुबह 9:45 बजे स्मारक पर पहुंचे और गणतंत्र दिवस से पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।
स्मारक पर आगंतुक पुस्तिका में बैजल ने लिखा, ‘‘भारत माता के सबसे महान पुत्रों और पुत्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित करना मेरे लिए गर्व का, लेकिन विनम्र अवसर है। राष्ट्रीय समर स्मारक वास्तव में एक ऋणी राष्ट्र की ओर से सर्वोच्च बलिदान देने वालों के लिए एक उचित श्रद्धांजलि है। जय हिन्द!’’
भाषा रंजन दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.