scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशशिलांग के वाणिज्य केंद्र में कम तीव्रता का विस्फोट

शिलांग के वाणिज्य केंद्र में कम तीव्रता का विस्फोट

Text Size:

शिलांग, 30 जनवरी (भाषा) मेघालय में शिलांग के व्यस्त खैदैलाद इलाके में रविवार शाम कम तीव्रता का विस्फोट हुआ, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस ने बताया कि राज्य के वाणिज्य केंद्र में शाम करीब सवा छह बजे हुए विस्फोट में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

पुलिस ने बताया कि विस्फोट के कारण एक मोबाइल स्टोर एवं शराब की एक दुकान को नुकसान पहुंचा है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि शक है कि विस्फोट के लिए आईईडी का इस्तेमाल किया गया है।

उन्होंने कहा कि बम दस्ते के कर्मी मौका-ए-वारदात पर हैं और मामले की तफ्तीश की जा रही है।

भाषा

नोमान दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments