scorecardresearch
Saturday, 27 April, 2024
होमदेशलोस चुनाव: तिरुवनंतपुरम में भाजपा और वाम दल दोनों ही कर रहे कांग्रेस को हराने के लिए मशक्कत

लोस चुनाव: तिरुवनंतपुरम में भाजपा और वाम दल दोनों ही कर रहे कांग्रेस को हराने के लिए मशक्कत

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 28 मार्च (भाषा) लोकसभा में चौथे कार्यकाल के लिए किस्मत आजमा रहे कांग्रेस नेता शशि थरूर को तिरुवनंतपुरम लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है जहां भाजपा ने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को मैदान में उतारकर पूरी ताकत झोंक दी है। इस सीट पर सत्तारूढ़ वाम मोर्चा ने अपने लोकप्रिय चेहरे और पूर्व सांसद पन्नियन रवींद्रन को खड़ा किया है।

कांग्रेस इस सीट पर कब्जा बरकरार रखने के लिए निर्वाचन क्षेत्र में समाज के विभिन्न वर्गों के बीच थरूर के प्रभाव पर पूरी तरह भरोसा कर रही है, वहीं भाजपा उम्मीद कर रही है कि ‘टेक्नोक्रेट’ से नेता बने चंद्रशेखर संसदीय क्षेत्र का समग्र विकास कर सकते हैं और लोगों का दिल जीत सकते हैं।

पिछले दो लोकसभा चुनावों में भाजपा इस सीट पर दूसरे स्थान पर रही थी।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत एलडीएफ गठबंधन को लगता है कि राज्य में लोकप्रिय पन्नियन की छवि उन्हें मतदाताओं को आकर्षित करने और कांग्रेस तथा भाजपा दोनों को हराकर इस संसदीय क्षेत्र पर फिर से प्रभुत्व पाने में मदद करेगी।

पीटीआई की टीम जब यहां ऑल सेंट्स महिला कॉलेज में पहुंची तो थरूर छात्राओं से संपर्क साध रहे थे और उन्हें भारत के स्वतंत्रता संघर्ष में कांग्रेस की भूमिका के बारे में बता रहे थे।

थरूर ने कहा, ‘‘मैं आपको इतिहास में एक पाठ पढ़ा सकता हूं। जब दुनिया के कई देश राजनीतिक विचारधारा के आधार पर विभाजित हुए थे, तब भारत का विभाजन धार्मिक आधार पर था। पाकिस्तान की स्थापना इस्लामी राज्य के तौर पर हुई थी, जबकि भारत एक सामाजिक, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य बना रहा।’’

थरूर ने छात्राओं और शिक्षकों से मुलाकात की और उनके साथ सेल्फी ली। उन्होंने छात्राओं से सोच-विचार कर मतदान करने को कहा।

बाद में ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य ने कहा, ‘‘मैं जब लोगों से मिलता हूं तो उनसे मिले स्नेह से बहुत खुशी होती है। मैं पिछले 15 साल से उनका प्रतिनिधि हूं और मेरी उनसे अपील है कि मैं उनके लिए जो काम कर रहा हूं, उसे आगे भी करने दें।’’

पीटीआई की टीम जब नेयात्तिनकारा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर के चुनाव कार्यालय पहुंची तो देखा कि वह विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आए पार्टी कार्यकर्ताओं की बात सुन रहे थे।

चंद्रशेखर के केबिन के बाहर एक बड़ा एयर कूलर लगा है जो गलियारे में हवा दे रहा है और चिलचिलाती धूप में से अंदर आ रहे लोगों को राहत भी पहुंचा रहा है।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि तिरुवनंतपुरम के लोग बदलाव चाहते हैं। वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकास की सोच में शामिल होना चाहते हैं।’’

चंद्रशेखर अपने प्रचार अभियान में घर-घर जाने के साथ ही संगोष्ठियां आयोजित करने, लोगों से मिलने और संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने पर भी ध्यान दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वह इसे महज अपना पहला लोकसभा चुनाव समझकर तिरुवनंतपुरम आए थे, लेकिन अब वह इसे क्षेत्र में बदलाव के मिशन के रूप में ले रहे हैं।

चंद्रशेखर ने कहा कि माकपा अपने आठ साल के शासन में किए कार्यों की बात नहीं करना चाहती और इसके बजाय वे कुछ समुदायों में असुरक्षा का माहौल बना रहे हैं।

शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर परासला क्षेत्र में चुनाव प्रचार करके एलडीएफ प्रत्याशी पन्नियन रवींद्रन तिरुवनंतपुरम में जमात-ए-इस्लामी द्वारा आयोजित इफ्तार कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे।

इस कार्यक्रम में थरूर और अन्य कई नेता उपस्थित थे।

रवींद्रन का ध्यान अपने प्रचार के दौरान क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों पर अधिक है। इन क्षेत्रों में एलडीएफ का बड़ा वोट बैंक है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के वरिष्ठ नेता पन्नियन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘तिरुवनंतपुरम में एलडीएफ के पक्ष में तस्वीर साफ हो रही है और मुझे मतदाताओं से मिलते समय यह पता चलता है।’’

उन्होंने राजग उम्मीदवार चंद्रशेखर पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए इस पर नाखुशी जताई।

उन्होंने आरोप लगाया कि चंद्रशेखर राज्य मंत्री के रूप में अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं और सरकारी तंत्र का गलत तरह से इस्तेमाल करते हुए वादे कर रहे हैं।

पन्नियन ने बताया कि उनकी पार्टी ने राजग उम्मीदवार के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करा दी है।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments