सबरीमला (केरल), 14 अप्रैल (भाषा) त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड (टीडीबी) ने सोमवार को सबरीमला मंदिर में ‘विषु’ पर्व के दिन भगवान अयप्पा की तस्वीर वाले स्वर्ण लॉकेट के वितरण की योजना शुरू की।
राज्य के मंत्री वी एन वासवन ने इन लॉकेटों का वितरण आरंभ किया जिन्हें मंदिर के गर्भगृह में रखा गया था और जिनकी श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन बुकिंग कराई थी।
टीडीबी के एक बयान के अनुसार, विधिवत उद्घाटन सुबह 6:30 बजे संनिधानम (मंदिर परिसर) में स्थित ‘कोडिमराम’ (ध्वज स्तंभ) के नीचे किया गया।
बोर्ड ने बताया कि इस लॉकेट योजना की शुरुआत के साथ भगवान अयप्पा के श्रद्धालुओं की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया गया है।
पहला लॉकेट आंध्र प्रदेश के एक निवासी को सौंपा गया जिन्होंने ऑनलाइन बुकिंग कराई थी। इसके बाद, सबरीमला के तंत्री (मुख्य पुजारी) कंदरारू राजीवरू, टीडीबी अध्यक्ष पी एस प्रशांत और बोर्ड के सदस्य ए अजिकुमार ने अन्य श्रद्धालुओं के बीच लॉकेट वितरित किए।
बोर्ड के अनुसार, ये लॉकेट दो ग्राम, चार ग्राम और आठ ग्राम के हैं। दो ग्राम के लॉकेट की कीमत 19,300 रुपये, चार ग्राम के लॉकेट की कीमत 38,600 रुपये और आठ ग्राम के लॉकेट की कीमत 77,200 रुपये है।
बयान में यह भी कहा गया है कि बुकिंग आरंभ होने के दो दिन के भीतर 100 श्रद्धालुओं ने लॉकेट की बुकिंग कराई है।
भाषा
राखी अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.