नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नौ मार्च को मध्यप्रदेश विधानसभा में उत्कृष्ट संसदीय पुरस्कार प्रदान करेंगे। लोकसभा सचिवालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
लोकसभा सचिवालय ने एक बयान में कहा कि बिरला की पहल पर मध्यप्रदेश में 14 साल बाद एक बार फिर से इस आयोजन की शुरुआत हो रही है। इतना ही नहीं, पुरस्कारों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।
बयान के अनुसार, अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान बिरला राज्य विधानसभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ मंत्री, सर्वश्रेष्ठ विधायक, सर्वश्रेष्ठ प्रिंट मीडिया पत्रकार, सर्वश्रेष्ठ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार, सर्वश्रेष्ठ अधिकारी और विधानसभा सचिवालय के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे। मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने बिरला की यात्रा को ‘‘गर्व का क्षण’’ बताया।
भाषा सुरभि रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.