scorecardresearch
Sunday, 23 November, 2025
होमदेशलोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सिंधी समुदाय की दृढ़ता की सराहना की

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सिंधी समुदाय की दृढ़ता की सराहना की

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को सिंधी समुदाय की सेवा के प्रति प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसने भारत की सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

बिरला यहां विज्ञान भवन में ‘विश्व सिंधी हिंदू फाउंडेशन ऑफ एसोसिएशंस’ (वीएसएचएफए) द्वारा आयोजित ‘सशक्त समाज – समृद्ध भारत’ नामक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

बिरला ने कहा कि सिंधी समुदाय ने व्यापार, उद्योग, बैंकिंग, सेवाओं और उभरती प्रौद्योगिकियों में निरंतर उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है, जिससे लाखों लोगों के लिए आजीविका का सृजन हुआ है।

उन्होंने कहा कि विभाजन के दौरान समुदाय द्वारा झेले गए कष्टों ने इसे और मजबूत किया तथा संपत्ति के जबरदस्त नुकसान के बावजूद, इसने अपने धर्म, परंपराओं, रीति-रिवाजों और सांस्कृतिक पहचान को दृढ़ता से बनाए रखा।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘सिंधी समुदाय ने असाधारण दृढ़ संकल्प के साथ अपने जीवन को पूरी तरह बदला और विपरीत परिस्थितियों को अवसर में बदल दिया। उनकी यात्रा सांस्कृतिक गौरव का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।’’

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments