अगरतला, 12 फरवरी (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की त्रिपुरा इकाई ने आगामी संसदीय चुनावों में भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन के खिलाफ गठजोड़ बनाने के लिए कांग्रेस के साथ चर्चा शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी।
माकपा ने पिछले साल कांग्रेस के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ा था।
माकपा के राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी ने पार्टी की राज्य समिति की बैठक के बाद कहा, “हमने आज माकपा राज्य समिति की बैठक में आगामी संसदीय चुनाव के मद्देनजर राज्य के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की है। हम ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत पहले ही कांग्रेस के साथ प्रथम दौर की बातचीत कर चुके हैं और उससे संयुक्त रूप से चुनाव लड़ने के प्रस्ताव पर विचार करने का अनुरोध किया है।”
भाषा जोहेब माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.