scorecardresearch
Sunday, 17 August, 2025
होमदेशलोकसभा चुनाव: भाजपा दक्षिण गोवा सीट के लिए महिला नेताओं के नाम चुनाव समिति को भेजेगी

लोकसभा चुनाव: भाजपा दक्षिण गोवा सीट के लिए महिला नेताओं के नाम चुनाव समिति को भेजेगी

Text Size:

पणजी, चार मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए सोमवार को कहा कि दक्षिण गोवा लोकसभा सीट के लिए कुछ महिला नेताओं के नाम भी पार्टी की चुनाव समिति को भेजे जाएंगे।

यहां एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि पार्टी पहली बार गोवा से संसदीय सीट के लिए महिला नेताओं के नामों की सिफारिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि तीन नामों को पहले ही अंतिम रूप देकर पार्टी की चुनाव समिति को भेजा जा चुका है तथा सूची में कुछ और नाम शामिल किए जाएंगे।

तटीय राज्य गोवा में लोकसभा की दो सीट उत्तर गोवा और दक्षिण गोवा हैं।

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने शनिवार को उत्तरी गोवा सीट से श्रीपद नाइक को टिकट देने की घोषणा की।

नाइक उत्तर गोवा सीट का लगातार पांच बार से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जबकि दक्षिण गोवा सीट को अलग-अलग चुनावों में कांग्रेस, भाजपा व क्षेत्रीय दलों ने जीता था।

फिलहाल कांग्रेस नेता फ्रांसिस सरदिन्हा दक्षिण गोवा से सांसद हैं।

सावंत ने कहा कि शुरुआती प्रक्रिया में पार्टी ने दक्षिण गोवा सीट के लिए पांच नामों को अंतिम रूप देकर उन्हें केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी को भेजा था।

उन्होंने कहा, “ पांच में से रमेश तवडकर और दिगंबर कामत चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं, जिसके बाद तीन नाम ही बचे थे।”

सावंत ने कहा कि भाजपा की चुनाव समिति की राय है कि संसद और राज्य विधानमंडलों में महिलाओं को आरक्षण देने के पार्टी के कदम के मद्देनजर सूची में महिला नेताओं के नाम भी शामिल किए जाएं।

उन्होंने कहा कि जीतने की संभावना के आधार पर महिला नेताओं के नामों का चयन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हम नामों को अंतिम रूप देने से पहले सभी विधायकों, राज्य के नेताओं और कार्यकर्ताओं से परामर्श करेंगे।”

भाषा नोमान अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments