नई दिल्ली: लोकसभा और राज्यसभा में दूसरे दिन भी दिल्ली के दंगे पर हंगामा हुआ. विपक्ष इस मुद्दे पर चर्चा की मांग पर अड़ा रहा. दूसरे दिन भी कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई और मणिका टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है.
सुबह 11 बजे जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई वैसे ही विपक्षी सदस्यों ने दिल्ली के मुद्दे पर हंगामा करना शुरू कर दिया. इस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सदन सबकी सहमति से चलता है.
आज सर्वदलीय बैठक में भी दो बातों पर चर्चा की है. सदन के अंदर कोई भी सत्ता पक्ष का सदस्य विपक्ष की तरफ और विपक्ष का सदस्य सत्ता पक्षों की बेंच तरफ नहीं जाएगा. जो भी इस नियम का उल्लंघन करेगा उसे पूरे सत्र के लिए निलंबित किया जाएगा. वहीं कोई भी सदस्य सदन में प्ले कार्ड लेकर नहीं आएगा.
हंगामे के बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कहा, हम भी देश के विषय उठाने आए हैं. दिल्ली में जो हुआ है उसमें लाशों की संख्या बढ़ रही है. सरकार इस पर जवाब दे.
हंगामा बढ़ने पर ओम बिरला ने कहा कि कृपया बैठ जाएं. जब व्यवस्था दे रहा हूं तब भी आप नहीं बोलेंगे.
सदन में प्लेकार्ड लाने को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, ‘सदन में प्ले कार्ड नहीं लाना है. संसद की मर्यादा इसी तरह निभाना चाहते हैं. आप प्लेकार्ड से सदन चलाना चाहते हैं. बोलिए आप ऐसा करना चाहते हैं.’
इस बीच स्पीकर ने कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
इधर, राज्यसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई वैसे ही विपक्षी सदस्यों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयाल ने आपत्ति भी दर्ज की. इसके बाद भी दोनों पक्षों की तरफ से हंगामा होता रहा. इसके बाद सभापति वैकेंया नायडू ने कार्यवाही को स्थगित कर दिया.
सोमवार को सदन में जोरदार हंगामा हुआ था. इसके बाद मंगलवार को संसद की कार्यवाही सुचारु रूप से चलाने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी.