scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र में 30 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, 'मिशन बिगिन अगेन' के तहत शुरू होंगी गतिविधियां

महाराष्ट्र में 30 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, ‘मिशन बिगिन अगेन’ के तहत शुरू होंगी गतिविधियां

महाराष्ट्र में सभी निजी कार्यालय आठ जून से अपनी जरूरत के हिसाब से 10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम शुरू कर सकते हैं. शेष कर्मचारी घर से ही काम करेंगे.

Text Size:

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन को पूरे राज्य में 30 जून तक के लिए बढ़ाने, पाबंदियों में कुछ ढील देने और ‘मिशन बिगिन अगेन’ के तहत गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से शुरू करने की रविवार को घोषणा की.

रविवार को जारी अद्यतन दिशा-निर्देश के अनुसार मॉल को छोड़ कर सभी बाजार, बाजार क्षेत्रों और दुकानों को पांच जून से सम-विषम आधार पर खोलने की अनुमति होगी.

सभी निजी कार्यालय आठ जून से अपनी जरूरत के हिसाब से 10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम शुरू कर सकते हैं. शेष कर्मचारी घर से ही काम करेंगे.

दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि ये रियायतें निरुद्ध क्षेत्रों में नहीं होंगी.

‘मिशन बिगिन अगेन’ के तहत सुबह की सैर, साइकिल चलाने जैसी बाहरी गतिविधियों की अनुमति होगी. नल ठीक करने, बिजली ठीक करने और कीट नियंत्रण जैसे काम करने वाले लोगों को काम करने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन उन्हें सामाजिक दूरी के नियम का पालन करना होगा. गैरेज भी काम शुरू कर सकते हैं और ग्राहक पहले से समय ले कर वहां जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें: लॉकडाउन 5 में चरणबद्ध तरीके से अनलॉक होगा यूपी, 8 जून से खुलेंगे होटल, मॉल और धार्मिक स्थल


इसमें कहा गया है कि मुंबई, सोलापुर, पुणे, औरंगाबाद, मालेगांव, नासिक, धुले, जलगांव, अकोला, अमरावती, नागपुर और मुंबई महानगर क्षेत्र के रेड जोन में इन गतिविधियों को अनुमति दी जाएगी. हालांकि, इस तरह की गतिविधियां निरुद्ध क्षेत्रों में शुरू नहीं होंगी.

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को कहा था कि देश में आठ जून से ‘अनलॉक-1’ शुरू किया जाएगा, जिसके तहत 25 मार्च को देश भर में लागू किए गए लॉकडाउन में काफी हद तक ढील दी जाएगी. इसमें शॉपिंग मॉल, रेस्तरां और धार्मिक स्थल खोलना भी शामिल है. वहीं, देश भर में 30 जून तक पाबंदियां लागू रहेंगी.

share & View comments

1 टिप्पणी

  1. मार्नींग वाँक या शामको वाँक करना,महारास्ट शासन का इस बारेमें क्या आदेश है?सोशल टिस्टन कि पालन करके

Comments are closed.