scorecardresearch
Sunday, 23 November, 2025
होमदेशस्थानीय निकाय चुनाव: मनसे ने ठाणे में मतदाता सूची में विसंगतियों का आरोप लगाया

स्थानीय निकाय चुनाव: मनसे ने ठाणे में मतदाता सूची में विसंगतियों का आरोप लगाया

Text Size:

ठाणे, 23 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने नगर निकाय चुनावों से पहले ठाणे की मतदाता सूची में गंभीर अनियमितताओं का रविवार को आरोप लगाया।

मनसे की ठाणे-पालघर इकाई के प्रमुख अविनाश जाधव ने दावा किया कि मतदाता सूची तैयार करने और आपत्तियां मांगने की प्रक्रिया ‘‘प्रशासनिक पक्षपात’’ के साथ जल्दबाजी में की जा रही है।

उन्होंने आरोप लगाया, “ठाणे में स्वीकृत वार्ड मानचित्र और मतदाता सूचियों में कई हजार मतदाताओं को लेकर बड़ी विसंगतियां हैं। कई मामलों में इमारतों और मतदाताओं को वार्ड की निर्धारित सीमाओं के बाहर दिखाया गया है। कुल मतदाताओं की संख्या बढ़कर 16.49 लाख हो गई है, जो लगभग चार लाख की अप्रत्याशित वृद्धि है। इसका मतलब है कि प्रति वार्ड 20–25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।”

जाधव ने कहा, “यह स्पष्ट संकेत है कि निर्वाचन आयोग और स्थानीय प्रशासन कुछ खास हितों के पक्ष में पक्षपातपूर्ण रुख अपना रहे हैं। इस गड़बड़ी पर जवाब मांगने और जिम्मेदार अधिकारियों को जवाबदेह ठहराने के लिए सोमवार को मनसे ठाणे महानगर पालिका मुख्यालय तक मार्च निकालेगी।”

भाषा खारी दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments